कोरोना के 1925 नए मामले तो 13 लोगों की मौत ,देहरादून 775,हरिद्वार 594 तो नैनीताल में 217 नए मरीज आये

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

देहरादून:-उत्तराखंड में 13 अप्रैल  को उत्तराखंड में 1925 कोरोना के नए मरीज आये है । तो वही 405 लोग ठीक होकर वापस अपने घर गए हैं 13 अप्रैल 2021 को 13 मरीज की कोविड से  मौत हुई है । इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य में कोविड से रिकवर परसेंटेज की बात करें तो 88.24 प्रतिशत है

उत्तराखंड में जिलेवार कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट देखी जाए तो रुद्रप्रयाग में 12,अल्मोड़ा में 31 बागेश्वर में 13, ,चमोली में 8 और चंपावत में 21 तो वही देहरादून में 775 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं। हरिद्वार में 594 ने कोविड के मामले आए। इसी तरह से नैनीताल में 217 पौड़ी गढ़वाल में 33, पिथौरागढ़ में 13, टिहरी में 35 , उधम सिंह नगर में 172 , उत्तरकाशी में 1

वहीं आ गए पूरे उत्तराखंड में कोविड- से मरने वालों की संख्या लेकर 1780 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है । जिलेवार देखा जाए तो लोगों की मौत के आंकड़े इस तरह से है अल्मोड़ा में 27 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में 9, देहरादून में 1019, हरिद्वार में 177, नैनीताल में 244 ,पौड़ी गढ़वाल में 61 ,पिथौरागढ़ में 48, रुद्रप्रयाग में 10 ,टिहरी गढ़वाल में 16, उधम सिंह नगर में 120 ,उत्तरकाशी में 17,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here