उत्तराखंड में 14 अप्रैल को 1953 कॉविड पॉजिटिव मरीज आये वही 483 मरीज ठीक होकर अपने घर गए ,लेकिन 14 अप्रैल को 13 लोगों की मौत कोरोना के वजह से भी हुई है । उत्तराखंड में अब तक 1793 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है
प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की बात करें तो 58 कंटेनमेंट जोन है जिसमें देहरादून में 30 हरिद्वार में पांच नैनीताल में 22 और पौड़ी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है
उत्तराखंड में जिलेवार देखें पॉजिटिव केस
तो अल्मोड़ा में 92, बागेश्वर में 6 चमोली में 8 चंपावत में 28 देहरादून में 796 हरिद्वार में 525 नैनीताल में 205 पौड़ी में 79 पिथौरागढ़ में चार रुद्रप्रयाग में6, टिहरी में 78 उधम सिंह नगर में 118 और उत्तरकाशी में आठ पॉजिटिव केस आए हैं
वहीं उत्तराखंड में कोविड-19 के कारण जिलेवार मौत के आंकड़े देखें तो अल्मोड़ा में 27 बागेश्वर में 17 चमोली में 15 चंपावत में नौ देहरादून में 1030 हरिद्वार में 179 नैनीताल में 244 पौड़ी में 61 पिथौरागढ़ में 48 रुद्रप्रयाग में 10 टिहरी में 16 उधम सिंह नगर में 120 और उत्तरकाशी में 17 लोगों की मौत अब तक हुई है