जल्द हो सकते है पूर्व कांग्रेस विधायक भाजपा में शामिल ?

उत्तराखंड में एक बार फिर  से विधानसभा चुनाव में करीब 1 साल पहले राजनीतिक दलों में दलबदल कि सुबगुहत शुरू होने की खबरें आ रही है । सूत्रों के मुताबिक पूर्व कांग्रेस विधायक के भाजपा में शामिल होने की खबरें आ रही है ।और यह पूर्व विधायक गढ़वाल मंडल क्षेत्र से है…सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में ये खबर तेजी से वायरल हो रही है और  लगातार कांग्रेस में चल रही उठापटक के चलते ये कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नही है । अब ऐसे में सूत्रों के मुताबिक के पुख्ता खबर है कि कांग्रेस का एक पूर्व विधायक जल्द ही भाजपा का दामन थामने वाला है …हालांकि राजनीतिक गलियारों में खबरे हुई कि  पूर्व विधायक की तीन दौर की वार्ता हो चुकी है और भाजपा का दामन थामने के बाद विधानसभा का टिकट भी पक्का माना जा रहा है । अब ऐसे में कांग्रेस का 2022 में सत्ता वापसी का सपना है दूर होता जा रहा है क्योंकि जिस तरीके से कांग्रेस में लगातार उठापटक और वर्चस्व की लड़ाई चल रही है उससे तो यही लग रहा है …जल्द ही ये पूर्व विधायक अपनी नयी पारी  खेलते हुए नजर आयेंगे …

 


instagram türk takipçi satın al

LEAVE A REPLY