3 बजे तक उत्तराखंड में 49.24% मतदान हुआ

49.24% 3:00 बजे तक उत्तराखंड में मतदान हुआ, अभी भी पूरे प्रदेश में सभी पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स की भारी भीड़ लगी हुई है लंबी-लंबी कतारों में वोटर इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनका नंबर कब आएगा और कब वह वोट डालेंगे। 2017 में करीब 65 फ़ीसदी के आस पास मतदान प्रतिशत रहा था और इस बार जिस तरीके से वोटिंग परसेंटेज बढ़ रहा है उसे पूरी उम्मीद है कि इस बार 2017 का रिकॉर्ड टूटेगा,

जिलेवार मतदान प्रतिशत अब तक कितना रहा,

अल्मोड़ा जनपद 43.17%
बागेश्वर जनपद 46.64%
चंपावत जनपद 48.11%
चमोली जनपद 47.63%
देहरादून जनपद 45.66%
हरिद्वार जनपद 54.40%
नैनीताल जनपद 52.3%
पौड़ी जनपद 43.94%
पिथौरागढ़ जनपद 45.50%

रुद्रप्रयाग जनपद 50.23%
टिहरी जनपद 44.74%
उधम सिंह नगर जनपद 53.30%

उत्तरकाशी जनपद 56.23%

 

LEAVE A REPLY