आप के हुए कर्नल कोठियाल,मिशन उत्तराखंड नवनिर्माण से बदलेंगे उत्तराखंड की तस्वीर 

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने  सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो गए। देहरादून में कोवीड को देखते हुए उन्होंने बेहद सरल समारोह में आप प्रभारी दिनेश मोहनिया की उपस्थित में आप की सदस्यता ली। इस दौरान वर्चुअली दिल्ली से आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी जुड़े जिन्होंने कर्नल को सच्चा सिपाही बताते हुए उत्तराखंड नवनिर्माण की बात कही। उन्होंने कहा,आज उत्तराखंड में बेरोजगारी,पलायन जैसी बड़ी बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें पिछले 20 सालों से बीजेपी कांग्रेस अपने भ्रष्टाचार से बदलना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा अब कर्नल के आने से आप इनके भ्रष्टाचार को बेनकाब करेगी और उत्तराखंड में बदलाव की नई तस्वीर तैयार करेगी।

दोनो के राज में कई बार नेताओं के भ्रष्टाचार के मामले आए, लेकिन आज तक किसी भी दल ने एक दूसरे की जांच नहीं की। ये दोनों दल केवल मलाई खाना जानते हैं और जनता को लूटना जानते हैं । बीजेपी पर पलटवार करते केजरीवाल ने कहा,चार साल बाद इन्होंने अपना मुख्यमंत्री बदल दिया ,कहा इन्होंने कोई काम नहीं किया। नया सीएम आया, उसने पुराने के फैसले बदल दिए । ये बीजेपी वाले , उत्तराखंड के साथ मजाक कर रहे हैं क्या ? उन्होंने कहा ,उत्तराखंड का पानी और उत्तराखंड की जवानी अब बर्बाद नहीं होगी।

इस दौरान सबसे पहले दोपहर से आयोजन स्थल पर कर्नल के इंतजार में लोग जमा हो गए थे। जैसे ही कर्नल आयोजन स्थल पर पहुंचे लोगों ने आप प्रभारी और कर्नल कोठियाल का पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजा कर स्वागत किया। उसके बाद अपने समर्थकों के साथ कर्नल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।

 

अपनी एक नई पारी खेल रहे ,नए कदम आप में रख रहे जिसके लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल,और प्रभारी दिनेश मोहनिया का धन्यवाद अदा किया । इसके साथ जनता के समर्थन को भी कर्नल कोठियाल ने दिल से धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश प्रभारी ,और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फौज का स्मृति चिन्ह के रूप में , कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट के प्रतीक चिन्ह ,गब्बर सिंह प्रतिमा,शेर की प्रतिमा और गोरखा रेजिमेंट की खुखरी भेंट की। आप में शामिल होने के बाद कर्नल अजय कोठियाल सीधे शहीद स्थल पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,ये सच्चे शहीद हैं जिन्होंने राज्य के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दिया अब समय आ गया जब उनके सपनों को पूरा करना है। इसके बाद वो सीधे सैन्य धाम पहुंचे।

इस दौरान आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा अब समय आ गया है जब शहीदों के सपनों को साकार करना है । अब समय आ गया जब उत्तराखंड नवनिर्माण करना है । इसी सपनों को लेकर उन्होंने कहा,आप के लिए आज का दिन बड़े हर्ष का दिन है क्युकी आप ने कहा था ऐसे आदमी के नेतृत्व में हम उतरेंगे ,जो देश सेवा करने वाला हो,जिसने अपना पूर्ण जीवन देश सेवा में लगाया हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here