आप यह तस्वीरों में एक रेत के महल की तरह गिरते चट्टान को देख रहे हैं यह कहीं और का नहीं बल्कि तपोवन पावर प्रोजेक्ट के पास सी चट्टान के गिरने का दृश्य है दरअसल यह बैराज में जाने के लिए एक रास्ता बनाया जा रहा है और वहां पर चट्टान इस तरह से गिर रही है और खतरा का सामना करना पड़ रहा है
दरअसल जोशीमठ के तपोवन सुरंग के आसपास रास्ता बनाने का काम चल रहा है जेसीबी मशीनें तपोवन बैराज में जाने के लिए रास्ता बना रहे हैं ताकि वहां जमा मलबा हटाया जा सके और शवों की तलाश की जा सके लेकिन रास्ता बनाते हुए काफी खतरों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि 7 फरवरी को आए सैलाब ने पूरे बैराज में करीबन 20 से 25 मीटर तक मलबा जमा कर दिया था अब ऐसे में इसको साफ किया जा रहा है