कोरोना से जंग के लिए सांसद प्रदीप टम्टा की एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये सांसद निधि जरिये किये

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

कांग्रेस नेता एवम सांसद प्रतिनिधि अभिषेक भण्डारी जानकारी दी कि कोरोना आपदा में कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा की एक करोड़ पैंतीस लाख रुपये सांसद निधि हुयी जारी ।।गढ़वाल मण्डल के पांच पर्वतीय जनपद,उत्तरकाशी, टिहरी,पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं कुमाऊं मण्डल के चार पर्वतीय जनपद अलमोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत को प्रदीप टम्टा  द्वारा 2019 की सांसद निधि से प्रत्येक जनपद अस्पताल मुख्यालयों को 10 लाख रुपये की सांसद निधी जारी की गयी हैं।
इस संदर्भ में बागेश्वर जनपद की विशेष मांग पर 15 लाख रूपये की अतिरिक्त सांसद निधी ऑक्सीजन प्लांट हेतु जारी की गयी है।नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल और सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज को भी 15 लाख रूपये प्रत्येक को ऑक्सीजन प्लांट हेतु सांसद निधी प्रदान की गयी है।इसे खर्च करने की मद और इसका उपयोग जिलाधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम करेगी।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा  का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।


takipçi satın al instagram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here