घनसाली विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह आज कल अजीबो-गरीब बयान देकर चर्चाओं में हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह ने कहा कि इस बार मुझे घनसाली की जनता से विशेष उम्मीद और अपील है कि इस बार मुझे विधानसभा भेजने में मेरी मदद करें , कांग्रेस प्रत्याशी धनी लाल शाह ने कहा कि ने कहा की मुझे वोट की भीख दे दो नहीं तो मेरी अर्थी पर एक लकड़ी दे देना इस बार घनसाली विधानसभा में धनी लाल सहित कुल मिलाकर सात प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि चार प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।
किसने कहा एक बार वोट की भीख दे दो नहीं तो अर्थी पर एक लकड़ी चढ़ा देना ,
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg