81 लाख 72 हजार वोटर तय करेंगे अगले 5 साल के लिए उत्तराखंड का भविष्य

निर्वाचन आयोग की चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है उत्तराखंड में 14 फरवरी को  मतदान होना है विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में कुल मतदाता 81 लाख 72 हजार 173,राज्य में कुल महिला मतदाता 39 लाख 32 हजार 995,राज्य में कुल पुरुष मतदाता 42 लाख 38 हजार 890,राज्य में बर्फवारी के कारण 24 मतदान केंद्र शिफ्ट किये गए,उत्तरकाशी से 1 चमोली से 9 पिथौरागढ़ से 14 मतदान केंद्र शिफ्ट किये जायेंगे,राज्य में कुल सर्विस मतदाता 94 हजार 471,राज्य में महिला सर्विस मतदाता 2602,राज्य में पुरुष सर्विस मतदाता 91 हजार 869,राज्य में कुल मतदान केंद्र 11 हजार 697,राज्य में मॉडल पोलिंग बूथ 156,राज्य में सखी पोलिंग बूथ 101,
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर की पीसी,राज्य में सबसे ज्यादा वोटर हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा सीट पर नगला इमरती पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं , उधम सिंह नगर के जसपुर विधानसभा सीट में गढ़ी नेगी पोलिंग बूथ पर 1248 वोटर हैं,राज्य में सबसे कम वोटर पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में ढिकाला बूथ में 14 वोटर हैं

उत्तराखंड में सबसे ज्यादा मुश्किलों भरे पोलिंग बूथ बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र का पोलिंग बूथ डुमक जिला हेडक्वाटर से 55 किमी है, पैदल मार्ग 20 किमी है,धारचुला विधानसभा के अंतर्गत पोलिंग बूथ कनार पिथौरागढ़ से 80 किमी पैदल 18 किमी है,पुरोला विधानसभा क्षेत्र में कलाप पोलिंग बूथ उत्तरकाशी से 80 किमी और पैदल 13 किमी खड़ी चढ़ाई में है

LEAVE A REPLY