नीति आयोग और मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में भाग लेंगे सीएम धामी

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg
नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की शनिवार को नई दिल्ली में होने वाली बैठक में हिमालयी प्रदेश उत्तराखंड का पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी है। विशेषकर अवस्थापना विकास कार्यों के विस्तार और निर्माण लागत का विषय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार को तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगे। नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को महत्वपूर्ण बैठकें होनी हैं। शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी।रविवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री धामी सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री धामी विभिन्न राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने में उत्तराखंड की ओर से उठाए जा रहे कदमों के साथ ही राज्य की अपेक्षाओं को बैठक में रखेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री धामी शुक्रवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास पहुंचेंगे। शुक्रवार को वह केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here