राज्य सरकार का महत्वपूर्ण फ़ैसला,पूर्व नौकरशाह डॉ राकेश कुमार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग चेयरमैन
राज्यपाल के अनुमोदन के बाद नियुक्ति की अधिसूचना जारी
छह वर्ष या 62 साल की उम्र तक होगा कार्यकाल
1992 बैच उत्तराखंड कैडर के IAS थे राकेश कुमार
एक साल पहले वीआरएस लेकर पूर्णकालिक रूप से संयुक्त राष्ट्र के साथ चले गए थे डॉ कुमार
फ़िलहाल यूएस एड के इंडिया के चीफ एडवाइज़र है राकेश कुमार
कौन है राकेश कुमार
1992 बैच के uttrakhand कैडर के IAS है
यूपी में सिद्धार्थनगर, uttrakhand में पौड़ी, नैनीताल और देहरादून के ज़िलाधिकारी रहे है
सचिव शिक्षा रहते uttrakhand में खूब चर्चा बटोरी
पहाड़ के सभी स्कूलों में कर डाली थी शिक्षकों की तैनाती
शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, आपदा प्रबंधन समेत कई विभागों के प्रमुख सचिव रहे है
भारत सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव रहते हुए दिल्ली से बाहर सभी नए एम्स स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही
संयुक्त राष्ट्र में इंडिया के मुख्य सलाहकार रहे
फ़िलहाल US Ad संगठन में भारत के मुख्य सलाहकार के पद पर कार्यरत है