आखिर हरीश रावत स्कूटी पर बैठकर कहां धरना देने पहुंचे

 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा के आगे धरना दिया । इससे पहले हरीश रावत को पुलिस ने रोका लेकिन हरीश रावत एक स्कूटी पर बैठकर सवार होकर विधानसभा के गेट के आगे पहुंचे और सरकार के खिलाफ धरना दिया

दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट के लेटर कांड के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार को सदन के अंदर से लेकर बाहर तक घेरा। एक ओऱ जहां सदन में कार्यवाही के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन के अंदर इस मामले को लेकर हंगामा किया और सरकार को घेरा तो वहीं विधानसभा के बाहर हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। हरीश रावत विधानसभा के गेट पर धरने पर बैठ गए।

इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ गणेश गोदियाल, विधायक मनोज रावत समेत कई विधायक, समर्थक और कार्यकर्ता धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस ने सरकार पर खनन प्रेमी होने का आरोप लगाया।

 

LEAVE A REPLY