उत्तराखंड में वोटिंग के लिए इलेक्शन कमिशन की पूरी तैयारी, इन जिलों में हैं सबसे ज्यादा संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमिशन तैयारियां पूरी कर ली है14 फरवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 8:00 से शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होगी । इस बार उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनावों के लिए 81 लाख 72 हजार 173 मतदाता  अपने मत का प्रयोग करेंगे ।मतदान के लिए प्रदेश में 11697 पोलिंग सेंटर्स बनाये गए हैं उत्तराखंड में चुनाव के लिए  36 हजार 95 सुरक्षा कर्मी मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराएंगे। वही चुनावों के लिए सुरक्षा की पूरी तैयारियां की गई है जिसमें  राजपत्रित अधिकारी 88 लगाए गए हैं 182 इंस्पेक्टर किए गए तैनात,1602 सब इंस्पेक्टर किए गए तैनात,629 महिला सब इंस्पेक्टर की गई तैनात,1103 हेड कांस्टेबल किए गए तैनात,10015 कॉन्स्टेबल किए गए तैनात,1812 महिला कॉन्स्टेबल किये गए तैनात,84 फॉरेस्ट दरोगा तैनात किए गए ,823 फॉरेस्ट गार्डतैनात किये गए ,पीएसी की 23 कंपनी की तैनात गई ,सीएपीएफ की 114 कंपनी तैनात की गई , सर्वाधिक पैदल दूरी उत्तराखंड में इस बार बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमक गोपेश्वर से सड़क मार्ग 55 किलोमीटर और पैदल मार्च 20 किलोमीटर है। धारचूला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार पिथौरागढ़ से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 18 किलोमीटर है पुरवा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाप उत्तरकाशी से सड़क मार्ग 80 किलोमीटर और पैदल मार्ग 13 किलोमीटर है। वहीं उत्तराखंड में सबसे दूरस्थ पोलिंग स्टेशन पुरोला विधानसभा 256 किलोमीटर । चकराता विधानसभा क्षेत्र में देहरादून मुख्यालय से 250 किलोमीटर। पुरोला विधानसभा में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से 200 किलोमीटर की दूरी पर है

उत्तराखंड में संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 776 है, अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन 1050 है, और वही स्पेशल ट्रबल एरिया वाले पोलिंग स्टेशन 173 है , संवेदनशील पोलिंग स्टेशन सबसे ज्यादा उधम सिंह नगर में  238 है, अति संवेदनशील पोलिंग स्टेशन सबसे ज्यादा हरिद्वार 266, उधम सिंह नगर 219 और देहरादून  195 में है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here