तपोवन और रैणी गांव में शवों को तलाशने का सिलसिला लगातार जारी है अब तक रविवार के दिन 5 शव तपोवन सुरंग से बरामद हो चुके हैं रेणी गांव के पास मलबे में मिले 5 और शव, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू, दोनों शवों को मलबे से निकाला गया बाहर। अब तक कुल 48 शव हो चुएक है बरामद। एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और टनल के साथ रैणी गांव में शवों का मिलना लगातार जारी है कमांडेंट पीके तिवारी के मुताबिक सुरंग के अंदर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान हाथों से मलबे को उठा रहे हैं क्योंकि अंदर लोगों के दबे होने की आशंका के चलते शवों को हाथों से ही बाहर निकाला जा रहा है
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg