हम आह भी भरते हैं, तो करने लगते हैं हमको बदनाम और खुद यदि कत्ल भी कर दें, कहते हैं चर्चा न कर- हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने एक लंबा चौड़ा अपने ही अंदाज में बीजेपी सरकार पर तंज किया है जिसमे हरीश रावत ने बीजेपी की राज्य सरकार को अगाह किया है और आने वाले दिनों में हरीश रावत के होने वाले आंदोलनों का भी अलर्ट किया है
“त्रिवेंद्र सिंह जी मुझे सलाह दे रहे हैं कि, राजनीति बाद में करना। मैं, उनसे इतना भर जानना चाहता हूं, ये वर्चुअल रैलीज जो हैं, क्या गीता का पाठ है या रामायण की चौपाईयां हैं? आप वर्चुअल रैलीज के माध्यम से प्रदेश में घूम-घूम कर, कांग्रेस और कांग्रेस के नेतृत्व को कोश रहे हैं, तो फिर हम आपकी सरकार और केन्द्र सरकार की विफलताओं पर चर्चा न करें। हम आह भी भरते हैं, तो करने लगते हैं हमको बदनाम और खुद यदि कत्ल भी कर दें, कहते हैं चर्चा न कर। अभी तो हमने केवल 1-2 कार्यक्रम किये थे। फिर भी मैं, हमारे मुख्यमंत्री हैं, उनकी सलाह मानकर के जो गैस सिलेंडर सर में रखकर के चौराहे पर खड़े होने का मेरा कार्यक्रम था और रोडवेज की बस के आगे लेटने का जो कार्यक्रम था, बसों का किराया बढ़ाने के खिलाफ, मैं उनको किसी उचित समय के लिये स्थगित कर रहा हूं, लेकिन ख्याल रहे यदि, कोरोना से और राज्य के विकास से ध्यान हटाकर राजनीति करोगे, तो फिर अ,आ,क,ख, तो हमने भी राजनीति की सीखी है।”;