प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर एक्टिव हुआ।

DJLIYFÔ¦FiZÀF ´Fì½FÊ d½F²FF¹FIY ¦F¯FZVF ¦FFZdQ¹FF»FÜ
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का ट्विटर अकाउंट एक बार फिर एक्टिव हो गया है दरअसल गणेश गोदियाल ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें लिखा था कि उनका टि्वटर अकाउंट ट्विटर ने निलंबित कर दिया है जिसके बाद दिल्ली से लेकर उत्तराखंड तक इस बात को लेकर राजनीति गरमा गई अब की बड़ी खबर यह है कि गणेश गोदियाल का टि्वटर अकाउंट एक बार फिर से एक्टिव हो गया है दरअसल एक ट्वीट को लेकर ट्विटर ने आपत्ति दर्ज की थी और उसको ट्विटर ने हटा दिया था और उसके बाद गणेश गोदियाल का अकाउंट एक बार फिर से एक्टिव हो गया है

LEAVE A REPLY