क्या है 3 बड़े फैसले सीएम तीरथ सिंह रावत के …..मुख्यमंत्री बनने के बाद

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत एक्शन मोड़ में है, तीरथ सिंह रावत जहां त्रिवेंद्र सरकार में लिए गए फैसलों को भी पलटने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं, वही जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर बड़े निर्णय भी ले रहे,खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि मुख्यमंत्री बनने के 2 घंटे के भीतर ही उन्होंने 3 बड़े फैसले ले लिए,

1;-पहला बड़ा फैसला कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए किसी तरह की रोक टोक को खत्म करना था,जिसका परिणाम ये हुआ कि शिवरात्रि पर कुम्भ स्नान के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचे,

2;-कोविड 19 महामारी के दौरान उन लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस करने का था, जो आम लोगों की सेवा ही कर रहे थे,सीएम का कहना है कि ऐसे साढ़े 4 हजार लोगों के मुकदमे वापस होने की प्रकिया शुरू हो गयी है,

3:- ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में बने विकास प्राधिकरण को समाप्त करने का भी फैसला उनकी कैबिनेट ने लिया। जिससे पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का यह बयान अधिकारियों से काम लेने को लेकर आया है, जिसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से काम तत्काल प्रभाव से लिया जा रहा है,सीएम का कहना है कि आगे भी देखिए ऐसे काम होते रहेंगे। साथ ही चार धाम यात्रा को लेकर भी सीएम तीरथ ने अधिकारियों को कह दिया है कि 30 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here