2022 में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच काआयोजन देहरादून में -बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दिया आश्वासन

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

 

 

उत्तराखंड में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर है जिसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उत्तराखंड का दौरा किया है और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कामों की तारीफ भी की है दरअसल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उत्तराखंड में क्रिकेट की संभावनाओं को लेकर दौरा किया हालांकि उनका यह दौरा बेहद गोपनीय रखा गया बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा के क्रिकेट को लेकर किए जा रहे प्रयासों को लेकर तारीफ की और उनके कामों को सराहा , देश में बायो बबल माहौल में क्रिकेट गतिविधि शुरू करवाने और कैम्प लागने की भी तारीफ की है।उनके दौरे के बाद 2021 में रणजी ट्रॉफी के ग्रुप मैच की मेजबानी मिलने की सम्भवना भी बढ़ गई है बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सी ए यू सचिव महिम वर्मा को वसीम जाफर को बताओ क्रिकेट कोच नियुक्त करने पर बधाई दी साथ ही जाफर से जय शाह ने बोला उत्तराखंड क्रिकेट के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार कर कर जल्द उनको भेजें इसके साथ ही जय शाह ने स्टेडियम और अन्य क्रिकेट सुविधाओं को देखा और संतुष्ट भी हुए सबसे बड़ी बात बीसीसीआई सचिव जाने 2022 में आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन का भी आश्वासन दिया कि वे देहरादून में मैच जरूर करवाएंगे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के मुख्यालय का उद्घाटन करने का वादा कर ले फिर दून में आएंगे


smm panel


istanbul escort


satın al takipçi instagram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here