श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ में स्नान करने आ सकता लेकिन कोविड गाइडलाइन पालन करेंगे:-सीएम तीरथ सिंह रावत

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कुंभ  हिंदुओं का आस्था का केंद्र है और पूरे विश्व से कुंभ स्नान करने आते हैं हिंदू,  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार के विकास कार्यों की जानकारी रखी इन विकास कार्यों की जानकारी में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत में हरिद्वार कुंभ ,आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में होने वाले उत्सव ,75 दिनों के कैलेंडर और केंद्र द्वारा राज्य सरकार को वित्तीय मदद जिसमें कुंभ मेला के साथ नमामि गंगे और अन्य प्रदेश के विकास के लिए दिए गए फंड की जानकारी दी ,

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार कुंभ के लिए हमने श्रद्धालुओं के आने पर कोई रोक नहीं लगाई है लेकिन जो भी श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ में स्नान करने के लिए आएगा वह कोरोना को लेकर भारत सरकार की गाइड लाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करेगा सभी नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु हरिद्वार कुंभ में स्नान करने आ सकता है लेकिन कुंभ में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सभी सीमाओं पर स्वास्थ विभाग ने कोविड- जांच केंद्र खोले हैं इसके साथ ही मास्क और सेनीटाइज भी रखे गए हैं ताकि आने वाले लोगों को मांस और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा सके मुख्यमंत्री ने कहा कि की 3 शाही स्नान के लिए सभी उचित व्यवस्था कर ली गई है रोडवेज के अतिरिक्त बसें भी रखी गई है

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मीडिया कर्मियों को कोविड- वैक्सीन का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। और उसको लेकर पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर उत्सव मनाया जा रहा है । मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि हर जिले में 75 वर्ष आजादी के पूरे होने के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम के जाने के निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि 75 दिनों का कैलेंडर तैयार करें जिसमे राज्य सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं के बारे में बताया जाएगा , अधिकारियों को  निर्देश दिए है कि जल्द 75 दिनों का कैलेंडर तैयार जल्द तैयार करे ..

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्रालय का वह तहे दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने उत्तराखंड की हर संभव मदद की है। राज्य के कई विकास के प्लानिंग दी गई थी जिसमें राज्य को केंद्र सरकार ने मदद की है। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा कुम्भ मेला 2021 विशेष सहायता में 325 करोङ रूपए अवमुक्त किये गये हैं। इस मद में अभी तक 405 करोड रूपए की राशि अवमुक्त की जा चुकी है। इसी प्रकार मसूरी शहर की जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन में 80 करोङ रूपए की राशि अवमुक्त की गई है।जबकि “पूंजीगत व्यय के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना” के अंतर्गत उत्तराखण्ड को द्वितीय किश्त में 112 करोङ 50 लाख रूपए की राशि अवमुक्त की गयी है। इसके अंतर्गत अभी तक उत्तराखण्ड को 675 करोङ रूपये की राशि अवमुक्त की जा चुकी है। मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत ने महत्वपूर्ण वित्तीय स्वीकृतियो के लिये प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  के मार्गदर्शन और केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड विकास पथ की ओर अग्रसर है।

LEAVE A REPLY