कब होगा प्रमोशन हमारा,कब सजेंगे कंधों पर सितारे,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड पुलिस का सबसे महत्वपूर्ण विभाग और पूरे प्रदेश की पुलिस को एक साथ एक समय में एक ही पल में जोड़ने वाला दूरसंचार विभाग इंतजार कर रहा है कि कब उसके यहां भी काम कर रहे पुलिसकर्मियों का प्रमोशन हो। सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अनोखी बात यह है कि उत्तराखंड पुलिस का दूरसंचार विभाग एकमात्र ऐसा विभाग है जिसके यहां पिछले 30 साल से कर्मचारी एक ही पद पर तैनात है और सबसे बड़ी बात पद खाली होने के बावजूद 50 से अधिक सहायक उप निरीक्षक पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं

जानकारी के मुताबिक कि एक ही विभाग में दोहरी नीति से कर्मियों में बेहद मायूस और हताशा में है.. राज्य सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों की पदोन्नति हेतु आदेश किए जा रहे हैं लेकिन पुलिस दूरसंचार विभाग के कर्मचारी पदोन्नति की आस अभी तक बनाए बैठे हैं… कि इस विभाग पर भी सरकार की नजर पड़ेगी …… जब कई वर्षों बाद प्रमोशन की बारी आई, तो विभाग के अधिकारियों द्वारा नई नियमावली का बहाना बनाकर कर्मचारियों की पदोन्नति को लगातार लटकाया जा रहा है……. बहरहाल वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति होने के बावजूद दूरसंचार विभाग में नियमावली को शासन में लंबित रखा हुआ है………. उधर विभाग के कर्मी पदोन्नति की आस में शासन का मुंह ताक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here