राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को घेरा,सचिन पायलट ने कहा कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन करने जा रही है,उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है,सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही गैस के सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होंगे,

पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने’ महा महंगाई भाजपा लाई’ नाम का बुकलेट लांच किया,सचिन पायलट ने कहा कि झूठे नारे और बड़े-बड़े नारे देने में भाजपा एक्सपर्ट है।
बुकलेट में भाजपा राज में थोक महंगाई 12 साल के उच्चतम स्तर पर,पेट्रोल डीजल पर टैक्स लगा 7 साल में मोदी भाजपा सरकार ने जनता की जेब से 24 लाख करोड़ लूटे,घरेलू गैस कमर्शियल गैस पाइप्ड गैस की कीमतों में भाजपा ने लगाई आग,भाजपा सरकार में खाने पीने की सब वस्तुओं के दाम आसमान पर पहुंचे,भाजपा ने रेल यात्री भाड़ा 205% बढ़ाया,नए साल में भाजपा ने महंगाई और बढ़ाई,

वही सचिन पायलट ने कहा कि बिना किसी से पूछ कर तीन कृषि काले कानून लाए,राजनीतिक दृष्टि को देखते हुए तीनों काले कानून वापस लिए गया है।महंगाई के मुद्दे पर केंद्र से लेकर राज्य की भाजपा सरकार का कोई भी मंत्री नहीं बोल रहा है,

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here