क्यों पूर्व सीएम हरीश रावत को आई कांग्रेस पर दया ?

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

2016 में कांग्रेस से छोड़कर बीजेपी में गए नेताओं की कांग्रेस में वापसी की चर्चा पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी पार्टी में हो रही चर्चा पर सवाल उठाये है …इस सारे मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए कि मुझे अपनी ही पार्टी पर दया आ रही है कि की पार्टी छोड़ कर गए लोगों के बिना क्या पार्टी चल नहीं पा रही है क्योंकि लगातार पार्टी को दगा देने वाले लोगों की ही चर्चा की जा रही है ….वही हरीश रावत ने कहा कि कौन पार्टी में आएगा कौन जाएगा इस मामले में प्रदेश कांग्रेस को ही फैसला करना है … दरअसल प्रदेश में चर्चा है कि विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस से भाजपा ने गए नेताओं कांग्रेस ने दुबारा आ सकते है इसी चर्चा पर कांग्रेस से बीजेपी में गए नेताओं की तरफ से बयान आ रहे है कि कांग्रेस ये बताये को कौन से वो नेता है जो कांग्रेस ने लौट रहे है …वही हरीश रावत ने कहा कि …हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों ने दलबदल करने का पाप किया है उनको उत्तराखंड के लोगों से क्षमा मांगी चाहिए। वही हरीश रावत ने कहा कि सवाल तो यह है कि क्षमा मांग कौन रहा है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड की राजनीति में बड़े अजूबे हो रहे हैं और यह जो भी प्रकरण चल रहा है इसमें बहुत बड़े चेहरे बेनकाब हो रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here