देहरादून ज़ू में मौजूद एक तोता अपने अंदाज में पर्यटकों से बात कर अपनी और आकर्षित कर रहा

लॉकडाउन के बाद अनलॉक 5 में देहरादून ज़ू खुला …..देहरादून ज़ू में मौजूद एक तोता अपने अंदाज में पर्यटकों से बात करता हुआ, लॉकडाउन के लगभग 7 महीने बाद देहरादून जू 15 अक्टूबर को आम लोगों के लिए खुल गया है….. इस दौरान देहरादून जू में मौजूद पिंजरे में एक तोता पर्यटकों से मिट्ठू मिट्ठू करते हुए अपनी और आकर्षित कर रहा है ….सबसे बड़ी बात यह है कि इन जानवरों में भी लंबे समय से लोगों को नहीं देखा था …..तो जैसे ही आज जू खुलने के बाद लोग पहुंचे तो यह तोता सबसे मिट्ठू मिट्ठू करके अपनी और ध्यान आकर्षित करता हुआ दिख रहा है

वैसे देहरादून जू में कई प्रजातियों पक्षी मौजूद है इसके साथ फिश एक वैरिपार्क भी है जहां अलग-अलग प्रकार की मछलियां रखी गई है तो उसके साथ ही स्नेक पार्क भी है जहां किंग कोबरा से लेकर अजगर जैसे विशाल जानवर भी रखे गए हैं वही दो लेपर्ड्स भी रखे गए हैं

LEAVE A REPLY