आप पार्टी के सीएम पद के उमीदवार कर्नल कोठियाल की लगी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

बेरोजगार युवाओं को आउट सोर्स के जरिए नौकरी देने के सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। जिन युवाओं को आउटसोर्स के जरिए नौकरियां दी गई है उन युवाओं को महीनों से सैलरी नहीं मिली है और जो मिली भी है उसमें भी जीएसटी काटी जा रही है । बेरोजगार युवाओं की इसी मांग को लेकर आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सचिवालय गेट पर प्रदर्शन किया और सरकार से जवाब मांगा। आप नेता ने कहा कि उन्हें भी ऐसे ही एजेंसी के द्वारा एक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ऑफ हुई है ऐसे में अब वह सही मायने में इन बेरोजगार युवाओं का चौकीदार बनने का काम करेंगे और सरकार से जानेंगे कि आखिर क्यों नहीं नए रोजगार मिल पा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here