जंगलों की आग को लेकर मौसम विभाग की एडवाइजरी,24 मार्च से 2 अप्रैल तक रहेंगे ड्राई सीजन

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 24 मार्च से 2 अप्रैल तक ड्राई सीजन को लेकर एडवाइजरी जारी की है मौसम विभाग के मुताबिक 27 मार्च से तापमान बढ़ने को को लेकर चेतावनी जारी की है,27 मार्च के बढ़ते तापमान के चलते उत्तराखंड के कई जनपदों में जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ सकती हैंमौसम विभाग ने वन विभाग और दमकल विभाग को जंगलों की आग के लिए सतर्क रहने की दी सूचना,टेंपरेचर हाई होने के चलते ग्लेशियर पिघलने की घटनाएं हो सकती है,टेंपरेचर हाई होने से एवलांच आने की भी दी गई चेतावनी3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से हो सकती है दिक्कतें, उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ रुद्रप्रयाग बागेश्वर दिनों के लिए जारी की गई हैमौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here