वैष्णो देवी में भगदड़ के बाद जांच कमेटी बिठाई , अबतक 13 की मौत, 

जम्मू के वैष्णो देवी मंदिर परिसर में रात करीब 2 बजे भगदड़ मचने से अबतक  13 लोगों की मौत हो गई है यही नहीं   कई घायल भी हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा  है. नए साल के मौके पर माँ वैष्णो देवी  के  दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई थी जिसके बाद देर रात मंदिर परिसर  में भगदड़ मच गई. इस हादसे के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जांच कमेटी बिठा दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. पीएम राहत कोष और जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल की तरफ से मुआवजे का एलान किया गया है.

LEAVE A REPLY