सीएम धामी ने दिल्ली में आज बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से मुलाक़ात की बलूनी ने बताया की उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उन्होंने अपने आवास पर स्वागत किया। सीएम से उत्तराखंड के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।लंबे समय से प्रस्तावित एवं प्रतिक्षित सिंगटाली पुल पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया क़ि उक्त विषय पर शीघ्र ही कार्यवाही करेंगे।
अनिल बलूनी और सीएम धामी की मुलाकात, उत्तराखंड के कई विषयों के साथ सिंगटाली पुल पर चर्चा,
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg








