अनिल बलूनी ने वायदा निभाया ..ऑक्सीजन सिलेंडर का ट्रक पहुँच देहरादून , डिमांड केआधार पर होगा वितरण

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg
कोरोना संक्रमण से इस समय  हर कोई  लड़ रहा है  इस लडाई में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी अपना बड़ा योगदान दे रहे है और लगातार किसी न किसी तरह लोगो की मदद कर रहे है सांसद अनिल बलूनी ने प्रदेश में कोरोना मरीजो के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों से भर एक ट्रक भेजा है …जो  आज सुबह देहरादून जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने लिखा है
मित्रों, मेरे शुभचिंतकों और साथियों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडरों का सहयोग उत्तराखंड के लिए किया गया था। आज प्रातः सिलेंडरों का ट्रक कच्छ, गुजरात से चलकर देहरादून जिला प्रशासन के पास पहुंच चुका है। राज्य सरकार द्वारा मांग के आधार पर इनका वितरण किया जायेगा।इस समय बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए इन सिलेंडरों का ख़ासा उपयोग है।
ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग को देखते हुए मेरा प्रयास है कि मैं और भी सिलेंडरों की व्यवस्था कर सकूँ, जिसके लिए मेरा प्रयास जारी है। सिलेंडर निर्माण करने वाली कंपनियां दिन रात काम करके डिमांड पूरी करने का प्रयास कर रही हैं। अपेक्षा है कि शीघ्र ही अतिरिक्त सिलेंडरों की व्यवस्था हो जाएगी। इस समय सिलेंडर संजीवनी का काम कर रहे हैं। हम एकजुट होकर सकारात्मक तरीके से कोरोना को पराजित करेंगे।
आप सबसे अनुरोध है कि बढ़ते हुए संक्रमण से अपने को और अपने परिवार को बचायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here