गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को बेहतर बनाने को लेकर बीएसएनएल के सीएमडी रॉबर्ट रवि व जिओ के उत्तर भारत के सीईओ कपिल आहूजा से से मुलाक़ात की। दोनों से एक सप्ताह में गढ़वाल लोकसभा छेत्र में डार्क जोन की पहचान करने व वहाँ नए टावर लगाने को लेकर चर्चा की। बीएसएनएल सीएमडी से ऐसे टावर की जानकारी माँगी जहाँ टावर तो लगे है लेकिन काम नहीं कर रहे है।
गढ़वाल से लोक सभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज अपने लोक सभा क्षेत्र की मोबाइल नेटवर्क समस्या के समाधान हेतु बीएसएनएल और जियो के वरिष्ठ अधिकारियों से भेंट कर मोबाइल समस्या के समाधान हेतु प्रभावी पहल की है।
अनिल बलूनी ने बीएसएनएल के सीएमडी रोबर्ट जे रवि और रिलायंस जियो नेटवर्क के उत्तर भारत के सीईओ कपिल आहुजा से भेंट कर मोबाइल समस्या पर चर्चा की । उन्होंने संपूर्ण गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र की मोबाइल कनेक्टिविटी के बारे में अवगत कराया जाए और डार्क जोन चिन्हित किए जाएं।
सांसद बलूनी ने कहा दुर्गम क्षेत्र में जो टावर स्थापित है उनकी क्षमता बढ़ाने के बाद कितने टावर की स्थापना और होनी है ,उन सभी विषयों से अवगत कराया जाए क्योंकि दुर्गम क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क समय की बहुत बड़ी आवश्यकता है ।
चारधाम यात्रा हो ,आपदा के समय संपर्क करना हो या स्कूल , ऑफिस , बैंकिंग के ऑनलाइन सेवा की आवश्यकता होती है । इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु सांसद बलूनी ने अधिकारियों को निर्देशित किया ।