सांसद अनिल बलूनी का एक ओर प्रयास ,50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उत्तराखंड जल्द पहुचेंगे

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उत्तराखंड जल्द पहुच जायेंगे ..दरअसल राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कोरोना के दौरान उत्तराखंड के लिए काफी मदद कर रहे हैं इससे पहले भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कई तरह की सामग्री उत्तराखंड भेजी है इसके साथ ही राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी सांसद निधि का पैसा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश के चिकित्सालयों में दिया है.इसी तरह सांसद अनिल बलूनी के प्रयास से  थपलियाल फाउंडेशन,कनाडा तथा केयर फॉर कॉज़ फाउंडेशन, कनाडा द्वारा 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उत्तराखंड के लिए दिए है सांसद अनिल बलूनी ने इस बात की  जानकारी सोशल  मीडिया में साझा की  है और लिखा है कि  कनाडा के मित्रों द्वारा भेंट किए गए 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज दिल्ली पहुंचे पहुंचे, कंसंट्रेटर के ट्रक को तत्काल उत्तराखंड को रवाना कर दिया गया है। हमारा प्रयास है उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों के चिकित्सालयों में भी मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सुविधा मिले।इस सहयोग के लिए मैं थपलियाल फाउंडेशन,कनाडा तथा केयर फॉर कॉज़ फाउंडेशन, कनाडा का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इस आपदा काल में इन महत्वपूर्ण उपकरणों का सहयोग हमें दिया। मैं इस सहयोग के लिए मुरारीलाल थपलियाल जी, विकास शर्मा जी का आभार प्रकट करता हूं।
मोदी जी के नेतृत्व में सभी राज्य सरकारों ने इस महामारी पर नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए हैं, जनता की जागरूकता और सहयोग से हम तेजी से नियंत्रण की ओर बढ़ रहे हैं।
कोरोना का संकट टला नहीं है। सजग रहें, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।

takipçi satın al
instagram takipi satın al
beğeni satın al
türk takipçi satın al
ucuz takipçi satın al
garantili takipçi satın al

LEAVE A REPLY