बद्रीनाथ नेशनल हाईवे किया गया बंद,ऋषिकेश -तपोवन -मलेथा मार्ग किया गया बंद

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

विगत दिनों से हो रही अत्यधिक बारिस के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे हिल साइड तथा खड्ड साईड में कई जगहों पर मार्ग में मलवा / बोल्डर आने तथा पुस्ते टूटने के फलस्वरूप इस मार्ग पर जनसामान्य के लिए यातायात असुरक्षित हो गया है। ऐसी स्थिति में सामान्य जनमानस की सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से आवागमन हेतु प्रतिबन्धित किया जाना प्रतीत होता है।

अतः दिनांक-27.08.2021 से सामान्य स्थित होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 को तपोवन से मलेथा तक पूर्ण रूप से समस्त वाहनों के लिए यातायात हेतु तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here