बड़ा हादसा :-विकासनगर में खाई में गिरा वाहन , 11 लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

 

चकराता तहसील से जुड़े भरम खत के बायला गांव से विकासनगर जा रही यूटिलिटी बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 300 मीटर आगे चलकर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी । हादसे में यूटिलिटी सवार 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना की सूचना से राजस्व व थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुके है । एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने कहा घटनास्थल के लिए चकराता व त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।

LEAVE A REPLY