Big breaking :- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 31 विभागों में 224 पदों के लिए निकाली भर्ती,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

Pdf file download

download_external(6)

 

उत्तराखंड में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार ने 31 विभागों में 224 पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसमें ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 रखी गई है और परीक्षा शुल्क भी 30 अगस्त 2021 रखा गया है।

पुलिस उपाधीक्षक गृह विभाग के 10 पद वित्तीय अधिकारी वित्त विभाग के 18 पद सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 11 पद सहायक निदेशक उद्योग प्रबंधक के 17 पद जिला पूर्ति अधिकारी के 4 पद उप संभागीय विपणन अधिकारी के 3 पद खंड विकास अधिकारी के 28 पद सहायक निबंधक के साथ पद सहायक श्रमायुक्त के दो पद, सहायक निदेशक कारखाना के चार पद सहायक गन्ना आयुक्त गन्ना विकास व चीनी उद्योग के एक पद उप शिक्षा अधिकारी स्टाफ ऑफिसर के 31 पद सहायक निदेशक मत्स्य के 3 पद सहायक निदेशक संस्कृति शिक्षा विभाग के चार पद जिला पर्यटन अधिकारी का एक पद प्रचार अधिकारी का एक पद सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी का 3 पद सहायक निदेशक सांख्यिकी का एक पद सहायक निदेशक कृषि भूमि अधिकारी के 1 पद सहायक निदेशक रसायन का 2 पद सहायक निदेशक उद्यान के दो पद खाद्य प्रसंस्करण के 3 पद उद्यान विकास अधिकारी के बीच पर बौद्ध सुरक्षा अधिकारी के 3 पद मशरूम विकास अधिकारी के 2 पद सहायक निदेशक रसायन के एक पद सहायक निदेशक वनस्पति विज्ञान के 4 पद सांख्यिकी अधिकारी के 1 पद सूचना अधिकारी के 12 पद परिवहन कर अधिकारी एक के 5 ,पद बाल विकास योजना अधिकारी के 19 पद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here