पुष्कर सिंह धामी सरकार कैबिनेट के बड़े फैसले देखे,आशा वर्कर के मानदेय में वृद्धि की गई

उत्तराखंड कैबिनेट में 29 मामलों पर चर्चा हुई

आशा वर्कर के मानदेय में 1000 वृद्धि की गई, 6500 रुपये  उनके हर महीने खाते में आएंगे,

मानदेय में 1 हज़ार , प्रोत्साहन राशि में 500 रुपये की वृद्धि

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भाड़े के पैसे का भुगतान किया जाएगा।

सोमेश्वर अस्पताल का उच्चीकरण करके 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मसले के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।

विधायक निधि में 2% प्रशासनिक मद में आकस्मिक टैक्स करता था अब उसे घटाकर 1% कर दिया गया,

उपनल कर्मियों को 10 साल सेवा से वालों को 3000 और 10 साल से नीचे वालों को ₹2000 मानदेय में वृद्धि की गई है

धान की क्रय नीति हुई पास, धान कॉमन का मूल्य 1960 हुआ निर्धारित

चमोली में 757 नाली का मूल्य आईटीबीपी के पक्ष अमल दरामद मयूटीशियन करने का निर्णय

 

सीएम की घोषण के अनुसार ग्राम प्रधानों का मान देय 1500 बड़ा कर 3500 किया गया।।

पंचायत भवन के निर्माण के लिए 20 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति , सीएम ने 500 पंचायत भवनों के निर्माण की घोषणा की

ग्राम प्रधानों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया

राजकीय स्कूलों में 10वीं व 12वीं के (1, 59015) छात्रों को व उच्च शिक्षा के कॉलेजों के 1 लाख 5 हज़ार छात्रों को टेबलेट प्रदान करेंगे

न्यायलयों में सहायक स्टेनोग्राफर 65 पड़ आउट सोर्स से लिये जाएंगे जाने का निर्णय

चिकित्सा विभाग पुरुष महिला सेवा नियमावली में किया गया संशोधन

बर्न यूनिट के लिए 35 पदों को दून मेडिकल कॉलेज में रखे जाने को कैबिनेट से मिली मंजूरी

 

LEAVE A REPLY