बड़ी खबर:- 10 शव बरामद हुए, तपोवन टनल से 5 ,5 रैणी गांव से हुए बरामद

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

तपोवन और रैणी गांव में शवों को तलाशने का सिलसिला लगातार जारी है अब तक रविवार के दिन 5 शव तपोवन सुरंग से बरामद हो चुके हैं रेणी गांव के पास मलबे में मिले 5 और शव, एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू, दोनों शवों को मलबे से निकाला गया बाहर।  अब तक कुल 48 शव हो चुएक है बरामद। एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और टनल के साथ रैणी गांव में शवों का मिलना लगातार जारी है कमांडेंट पीके तिवारी के मुताबिक सुरंग के अंदर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान हाथों से मलबे को उठा रहे हैं क्योंकि अंदर लोगों के दबे होने की आशंका के चलते शवों को हाथों से ही बाहर निकाला जा रहा है


takipçi satın al

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here