उत्तराखंड भाजपा के एक ओर विधायक को कोरोना हो गया है …देहरादून के रायपुर विधानसभा भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ कि रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है …विधायक ने बुखार होने के बाद कोरोना टेस्ट करवाया था ..जिसके बाद बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव आये …वही भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ संपर्क में आये लोगों को जाँच करवाने को कहा है .. डॉक्टरो कि सलाह के बाद .बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है सोशल मीडिया के जरिए उमेश शर्मा काऊ ने लोगों से अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी एहतियात बरतें और टेस्ट कराने के साथ ही चिकित्सकों से सलाह लें
बीजेपी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव ,,खुद को होम आइसोलेट किया
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg