चुनावी घोषणाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस सरकार बनाएगी एक नया विभाग:- गौरव बल्लभ

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

डबल इंजन की धुंआ छोडू सरकार के दो ही प्रमुख विभाग थे, पहला मुख्यमंत्री चयन आयोग और दूसरा अवैध खनन व कुंभ कोरोना जांच भ्रष्टाचार विभाग पर हम 10 मार्च को बनने वाली सरकार में चार धाम चार काम का एक नया विभाग उत्तराखंड सरकार में बनाएंगे। इस विभाग का एक अलग से कैबिनेट मंत्री होगा। इस विभाग का सचिव एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होगा। यह विभाग प्रतिवर्ष अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट उतराखंड के लोगों के सामने रखेगा। इस प्रोग्रेस रिपोर्ट में यह बताया जाएगा कि गत वर्ष कितने युवाओं को रोजगार मिला. हर गांव-हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाओं का ब्यौरा होगा, समस्त 5 लाख परिवारों का विवरण होगा, जिन्हें 40 हजार रु स्वावलंबन राशि के रूप में मिले व 500 के अंदर उतराखंड के सभी परिवारों को मिलने वाले गैस सिलेंडर का विवरण होगा। यह रिपोर्ट प्रतिवर्ष उत्तराखंडवासियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
मौजूदा भाजपा सरकार हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में विफल क्यों? एम्स ऋषिकेश में हुए घोटाले से यह स्पष्ट हो जाता है कि उत्तराखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा क्यों नहीं मिल पाई। इस घोटाले में देहरादून से खरीदा गया मेडिकल उपकरण समुद्र के रास्ते ऋषिकेश पहुंचाया जाता है और जो पैसा कोरोना के दौरान दवाई आक्सीजन सिलेंडर के लिए मिलना चाहिए था, वो पैसा डबल इंजन की भ्रष्टाचारी सरकार हजम कर लेती है तो क्या उत्तराखंड में कोरोना के दौरान हुई हजारों मौतों की जिम्मेदार
डबल इंजन की डबल भ्रष्टाचारी सरकार नहीं है?
उत्तराखंड के चार धामों का भाजपा अपमान क्यों कर रही है? कल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंडी स्वाभिमान और हमारे चारों धामों का अपमान कर के चले गए पर खननप्रेमी मुख्यमंत्री के मुख से एक शब्द उनके विरोध में नहीं निकला। कांग्रेस पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व खननप्रेमी धामी जी के मार्गदर्शक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के वक्तव्य की घोर निंदा करती है। माननीय शिवराज सिंह चौहान जी, उत्तराखंडवासियों के लिए चार धाम का मतलब बद्रीनाथ जी, केदारनाथ जी, गंगोत्री जी और यमुनोत्री जी है। कृपया अपनी ओछी राजनीति के लिए हमारे धर्म की आस्था का मजाक मत बनाइए। इतना सब होने के बावजूद खननप्रेमी मुख्यमंत्री और भाजपा के मुख से विरोध का एक शब्द तक नहीं निकला। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सद्बुद्धि दें, ताकि वे खिसकती हुई सता जाने के क्रोध में हमारे धर्म का मजाक न उड़ाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here