सीएम पुष्कर धामी ने हर की पैड़ी पर गंगा पूजन किया

अपने चुनाव नामांकन से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे। गंगा सप्तमी के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर की पैड़ी पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन किया। गंगा पूजन के दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के चारों धामों के द्वार खुल गए हैं उन्होंने सभी चारधाम यात्रियों यात्रा सुखद और सुगम होने की कामना की। साथ ही प्रदेश की खुशहाली के लिए भी मां गंगा से आशीर्वाद लिया।

 

LEAVE A REPLY