सीएम पुष्कर धामी कैबिनेट के फैसले,36 फैसलों पर कैबिनेट की मंजूरी

उत्तराखंड कैबिनेट में आए 36 प्रस्ताव,

लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की नियमावली में संशोधन,

मंत्रिमंडल ऑफिस में ई ऑफिस व्यवस्था की शुरू,

सेवा के अधिकार के वार्षिक प्रतिवेदन को कैबिनेट की मंजूरी,

योजना आयोग की नियमावली पर संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर,

विधानसभा सत्र के सत्रावसान को मंजूरी

कौशल विकास विभाग एवं सेवा नियोजकन विभाग की नियमावली को मंजूरी

केदारनाथ मास्टर प्लान पूरा होने जा रहा है जबकि सोनप्रयाग मास्टर प्लान का निर्माण भी केदारनाथ मास्टर प्लान काम कर रही एजेंसी कुछ जिम्मेदारी देवी

गदरपुर की चीनी मिल की अतिरिक्त भूमि को सरकार अपने पास ही रखेगी

कार्मिक विभाग के तहत सेवा नियमावली चयन आयोग की नियमावली के तहत संशोशन

कुमाऊं में ऋषिकेश एम्स की ब्रांच को प्रदेश सरकार केंद्र सरकार निःशुल्क में देगी जमीन,100 एकड़ जमीन निशुल्क प्रदेश सरकार देगी

LEAVE A REPLY