चुनावो के लिए कांग्रेस का नारा ,तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।।

उत्तराखंड को “मुख्यमंत्री परिवर्तन प्रयोगशाला” बनाकर भाजपा ने किया कबाड़ा इसलिए तो जनता कह रही है “तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।।

दिल्ली स्थित एआईसीसी के मुख्यालय में उत्तराखंड भाजपा सरकार के कुशासन की पोल खोलने के लिए कांग्रेस के कैम्पेन तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा का शुभारंभ किया गया है और इसी कैम्पेन का थीम सांग लांच हुआ है जिसके शुरुआती बोल हैं ‘तीन तिगाड़ा काम बिगड़ा, उत्तराखंड में नहीं आयेगी भाजपा दोबारा|
थीम सॉन्ग के लांच के अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी  देवेंद्र सिंह यादव जी, चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष  हरीश रावत जी, उत्तराखण्ड कांग्रेस की सह प्रभारी  दीपिका पांडे , राजेश धर्माणी , सोशल मीडिया प्रभारी  रोहन गुप्ता , कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल , नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह , एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव और मंगलौर के विधायक  काजी निजामुद्दीन , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  यशपाल आर्य ,कार्यकारी  रणजीत रावत जी उपस्थित रहे|

तीन तिगड़ा काम बिगड़ा कैंपेन का थीम सॉन्ग लांच करते हुए श्री हरीश रावत जी ने कहा कि यह सॉन्ग परिवर्तन को इंगित करता है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवर्तन सत्ता के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए चाहती है| उत्तराखंड को लेकर डबल इंजन की बात की गई थी और मोदी जी बार-बार उसका जिक्र करते थे लेकिन तथाकथित डबल इंजन का नकारापन खुद भाजपा ने तीन मुख्यमंत्री को बदलकर स्वीकार कर लिया है|  हरीश रावत जी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री को तो उस वक्त पर बदला गया जब सदन चल रहा था, जो लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना भी है| उन्हें क्यों बदला गया अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है जबकि दूसरे मुख्यमंत्री को तो बदलने की वजह सिर्फ मोदी जी और अमित शाह जी के पास ही है वह दूसरे मुख्यमंत्री खुद नहीं जानते कि वह कब आए और कब चले गए और तीसरे मुख्यमंत्री को कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सिर्फ रोककर रखा गया है|
हरीश रावत जी ने कहा कि कुंभ पर पूरा देश गर्व करता है और हम मानते हैं कि हरिद्वार के इस पावन भूमि पर अमृत की बूंदे गिरी थी उस कुंभ मेले के दौरान भी भाजपा ने टेस्टिंग घोटाला करके जहर घोलने का काम किया है|  हरीश रावत जी ने यह भी कहा कि महंगाई और बेरोजगारी में हम देश में नंबर वन पर है छोटे से प्रदेश के साथ अन्याय किया जा रहा है| अभी केंद्र सरकार ने जीएसटी में बढ़ोत्तरी करके गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को निचोड़ने का कार्य किया है|  हरीश रावत जी ने यह भी कहा कि आज हमारे छोटे से राज्य के मूल्यों को कुचला जा रहा है, समाप्त किया जा रहा है और उत्तराखंडियत को मिटाया जा रहा है|

 

LEAVE A REPLY