देहरादून ,हरिद्वार ,नैनीताल में कोरोना ब्लास्ट , 27 अगस्त को उत्तराखंड में 728 नए कोरोना के मरीज आए ,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

27 अगस्त को उत्तराखंड में 728 नए कोरोना के मरीज आए । 251 कोरोना के मरीज ठीक हुए । स्वास्थ्य विभाग के जारी हेल्थ बुलेटिन में 27 अगस्त को कोरोना से 9 मरीज की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 228 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरूवार को देहरादून में कोरोना बम फूटा , देहरादून में 150,नैनीताल में 122 और हरिद्वार में 175 कोरोना पॉजिटिव मामले आए ।। इसके साथ ही उधम सिंह नगर में 77,उत्तरकाशी 45, टिहरी में 49 ,कोरोना पॉजिटिव मामले आए।

उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 17277 हो गयी है वहीं उत्तराखंड में 11775 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है अभी भी 5215 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 68.15 प्रतिशत हुआ है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here