उत्तराखंड सचिवालय संघ ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र लिखा है जिसमें मांग की है कि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहले की भांति कर्मचारियों की उपस्थिति को 50% तक सीमित किया जाना चाहिए। सचिवालय संघ ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान समय में कोरोनावायरस लगातार बढ़ता जा रहा है तथा इस प्रत्येक असर सचिवालय परिसर में भी देखने को मिल रहा है यहां पर बाहर से आने वाले जनप्रतिनिधियों और अन्य जनमानस का आवागमन इस मध्य अधिक रहा है जिसके कारण शासकीय कार्यों के निष्पादन में यहां पर काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का सीधा संपर्क तभी से बना रहता है वर्तमान मैं सचिवालय के कई अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके कारण यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारी अधिकारी को कोरोना संक्रमण से बचाया जाना आवश्यक हो गया है कि अन्य राज्यों की तरह ही सचिवालय तथा जनपद देहरादून के अन्य सरकारी ऑफिसर में विगत वर्ष की भांति अधिकारियों कर्मचारियों की 50% तक ही उपस्थिति कराई जाए जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके तथा यह कर्मचारियों की जान माल की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है