उत्तराखंड पुलिस कर्मियों के लिए नए साल एक अच्छी सौगात लेकर आ रहा है दरअसल उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों को नए साल की सौगात दी है जिसमें अब 1 जनवरी से पुलिसकर्मियों को तौर पर कॉर्पोरेट सेक्टर और अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह हफ्ते में एक दिन की छुट्टी मिलेगी यानी अब पुलिसकर्मियों को भी विकऑफ़ दिया जाएगा । डीजीपी ने उत्तराखण्ड जिले के पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चम्पावत में नियुक्त पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम प्रदान करने के निर्देश जारी किये हैं।
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में परीक्षण के तौर पर दिनांक 01 जनवरी, 2021 से 09 पर्वतीय जनपदों में थाना/चौकी/पुलिस लाइन में नियुक्त मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को साप्ताहिक विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।*
* साप्ताहिक विश्राम के दौरान पुलिस कर्मी नियुक्ति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा तथा वह रिजर्व ड्यूटी पर समझा जाएगा। विशेष परिस्थिति में जैसे- आपदा, दुर्घटना एवं कानून व्यवस्था की स्थिति में यदि ड्यूटी पूरी नहीं हो पा रही है, तो साप्ताहिक विश्राम पर गये कर्मी को थाना प्रभारी द्वारा वापस बुलाया जा सकता है।*