उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में हरीश रावत ने कहा है कि आज देश में हालात चिंताजनक है । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि देश में लगभग एक करोड़ लोग अपनी नौकरियां हो चुके हैं जो बेहद दुखद है यही नहीं हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भी यह संख्या बहुत बड़ी है बेरोजगारी की मार से पहले ही देश त्रस्त है और ऊपर से कोरोना संक्रमण काल में बेरोजगारी और पैदा हो गई है
हरीश रावत ने कहा कि सरकार अपने रिक्त पदों को भरने का काम नहीं कर रही है, प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना भी बीरबल की खिचड़ी की तरीके से धरातल पर उतर नहीं रही है और मैं यह भी देख रहा हूं कि मनरेगा अपने पूर्वज ढर्रे के अलावा कहीं नई संभावनाएं पैदा करने का काम ग्रामीण अंचल में नहीं कर रहा है, कोई ऐसी ठोस शुरुआत नहीं हो रही है जिससे लगे कि हम उत्तराखंड में बेरोजगारी से संघर्ष कर रहे हैं, लोगों के लिये रोजगार पैदा कर रहे हैं,