पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने होली की दी शुभकामनाएं,गैरसैंण कमिश्नरी को लेकर भी बोला ,

देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों और देश के सभी नागरिकों को रंगो के त्योहार होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज कोरोना का वायरस दोबारा से तेजी से फैल रहा है इसलिए बहुत अधिक सावधानी के साथ आम जनमानस को इस त्यौहार को मनाना चाहिए । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का स्वयंसेवी भाव और स्वयं की इच्छा से पूरा पालन करना चाहिए । यह हम सभी की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी है जिससे हम कोविड के संक्रमण से खुद को भी बचा सके और समाज को भी सुरक्षित रख सकते हैं ।

गैरसैंण कमिश्नरी को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी पक्षों से बात करके फैसला लेने की बात कही थी जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि यह फैसला सिर्फ त्रिवेंद्र रावत का नहीं था। यह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का फैसला था और सभी पक्षों से विचार विमर्श के बाद लिया गया था त्रिवेंद्र रावत का कहना है किस मामले पर जब कोई फैसला लिया जाएगा तभी कहना उचित होगा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को प्रदेश में पलायन रोकने के लिए पलायन प्रकोष्ठ के गठन को मंजूरी दी और 4 पद आउट सोर्स से भरे जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि पलायन रोकने के लिए उन्होंने पलायन आयोग की स्थापना की थी जिसके उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने काफी बेहतर कार्य किए प्रदेश में पलायन रोकने के लिए सरकार ने बहुत काम किए वर्तमान सरकार भी पलायन खत्म करने के लिए कदम उठा रही है पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी भूमिका को लेकर कहा है कि पार्टी हाईकमान तय करता है कि आपको क्या करना है जहां भी मेरी जरूरत होगी मुझे कार्य दिया जाएगा इसलिए वह बहुत ज्यादा इस बारे में नहीं सोच रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को  केंट रोड स्थित आवास में मोल्यार ग्रुप द्वारा आयोजित होली कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर होल्यारों ने ढोल और वाद्य यंत्र के साथ उत्तराखंड में प्रचलित होली के गीतों के साथ शानदार नृत्य प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को सुरक्षित होली खेलने और पानी से जितना हो सके बचने की सलाह दी। साथ ही साफ सफाई रखने, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूर पहनने के लिए भी सभी को सावधान किया । उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण का दूसरा हमला काफी घातक हो सकता है , इसलिए अब ज़्यादा सतर्कता और सावधानी की ज़रूरत है । जिसका हम सभी को ध्यान रखना है।


eskişehir bayan escort

LEAVE A REPLY