उत्तराखंड पुलिस लगातार तेजी से प्रदेश में अपराधियों की धरपकड़ कर रही है इसी सिलसिले में देहरादून एसएसपी के निर्देशों के बाद देहरादून जिले में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया था उस अभियान में यातायात और कानून व शांति व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने और आने जाने वाले वाहनों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए पुलिस लगातार दिन-रात काम कर रही है और इसी सिलसिले में सभी थानों ने चेकिंग अभियान शुरू कर रखा है । वही थानाध्यक्ष राजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की टीम ओल्ड मसूरी रोड पर गाड़ियों और संदिग्ध व्यक्तियों का रुटीन चेकिंग अभियान चलाएं हुए थे तभी एक i20 कार HR20-AG- 7012 को रोक कर पुलिस ने चेक किया तो उसमें से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस .32 बोर के बरामद हुए। जब पुलिस ने वाहन चालक राममेहर नाम के व्यक्ति से उस रिवाल्वर और लाइसेंस दिखाने के लिए कहा तो लाइसेंस वाहन चालक के नाम पर नहीं था बल्कि रिवाल्वर का लाइसेंस हरियाणा राज्य के मित्र अभिमन्यु के नाम पर दर्ज था ऐसे में बरामद रिवाल्वर का लाइसेंस किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर होने पर रिवाल्वर अवैध पाए जाने की स्थिति में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया और थाना राजपुर में *मु.अ. स. -11/2021 धारा- 3/25 आयुध अधिनियम बनाम-राममेहर* पंजीकृत किया गया। तथा *संभवतः उक्त बरामदा अस्लाह अभियुक्त द्वारा किसी संगीन घटना में प्रयोग की जाने की नियत से रखा जाना प्रतीत होता है*। इस संबंध में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अभियुक्त को नियमानुसार संबंधित माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।