रूद्रप्रयाग में एक गुलदार पुलिस बैरियर में आ धमका और वहां तैनात पुलिस कर्मी पर गुलदार ने जैसे ही हमला करने की कोशिश की, पुलिस कर्मी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ, ऐसे में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गयी, ये पूरी घटना सीसीटिवी में कैद हो गयी, ये घटना रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाने के तिलवाड़ा बैरियर की है, जहां देर रात डेढ बजे करीब एक पुलिस कर्मी डयूटी दे रहा था कि आचानक ये सारा वाक्या हो गया, आप भी देखिए कैसे गुलदार पुलिस बैरियर में आ धमका।
पुलिस बैरियर में आ धमका गुलदार, पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ
https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg







