उत्तराखंड के 30 लाख ESI लाभर्थियों को फ्री इलाज का हरक सिंह रावत का फैसला,

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड के 30 लाख ESI लाभर्थियों को फ्री इलाज करवाया जाएगा । कोरोना के चलते श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने लिए फैसला । श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि ESI के सूचीबद्ध हॉस्पिटल में कोरोना का निःशुल्क इलाज करवाया जाएगा । राज्य सरकार ने कोविड मरीजों के लिए दरे निर्धारित की है उसके मुताबिक निःशुल्क इलाज करवाया जाएगा ।कर्मचारी राज्य बीमा योजना के लाभार्थियों को कोविड-19 संक्रमण की स्थिति में उनकी रोकथाम तथा उपचार उपलब्ध कराए जाने के लिए राज्य के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों राज्य सरकार द्वारा स्थापित कोविड-19 हॉस्पिटल और ईएसआई द्वारा अनुबंधित किए गए चिकित्सा संस्थानों में निशुल्क उपचार की व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने का बड़ा फैसला लिया है जिसमें राज्य सरकार के 30लाख लाभार्थी को फायदा मिलेगा। हरक सिंह रावत ने सभी सूचीबद्ध हॉस्पिटल से निवेदन भी किया है कि वह इन लोगों का इलाज निशुल्क और सही तरीके से करें क्योंकि समाज के सबसे निचले तबके के लोग हैं


tiktok takipçi satın al

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here