हरीश रावत की दो टूक,अधिकारी इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइन का करे पालन

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के अधिकारियों को दो टूक यानी साफ शब्दों में कहा है कि अधिकारी इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की गाइड लाइन का करें पालन दरअसल उत्तराखंड में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद जिस तरीके से ट्रांसफर और नियुक्तियां हुई है उस पर हरीश रावत ने धामी सरकार पर आरोप लगाया है कि ऐसी क्या वजह थी कि आचार संहिता लगने के बाद ताबड़तोड़ ट्रांसफर और युक्तियां की गई है हरीश रावत ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं है कि जमकर भ्रष्टाचार हुआ है हरीश रावत ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए राज्य में उनकी सरकार थी तो ऐसे में आचार संहिता लगने के बाद ताबड़तोड़ ट्रांसफर लिस्ट और नियुक्तियां के आर्डर क्यों हुऐ,उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के बाद जिस तरह से एक के बाद एक आदेश निकल रहे हैं इससे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गहरी नाराजगी जाहिर की है यही नहीं हरीश रावत ने सरकार पर तो निशाना साधा ही है साथ ही अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई है हरीश रावत ने अधिकारियों को दो टूक निशाने पर लेते हुए कहा कि अधिकारी आचार संहिता में निष्पक्ष और निर्भीकता से काम करें उन्होंने यह भी जाहिर कर दिया कि यदि इस दौरान कोई गलत आदेश होते हैं तो उस पर कांग्रेस की सरकार आने पर जांच की जाएगी यही नहीं उन्होंने अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई करने का इशारा किया है।
हरीश रावत ने कुछ विभागों को भी निशाने पर लिया और उनसे जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा, इस दौरान हरीश रावत ने सहकारिता विभाग शिक्षा विभाग खनन विभाग से जुड़े अधिकारियों को इशारों इशारों में गलत निर्णय करने से बचने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here