गरीबों, मध्यम वर्ग , आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के कल्याण की दिशा में ऐतिहासिक बजट-अनिल बलूनी

https://inkpoint.in/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-13-at-17.48.39-1.jpeg

आम बजट 2023-24 भारत को समाज के हर वर्ग के कल्याण का बजट है उत्तराखंड से राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आम बजट 2023-24 का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  का धन्यवाद किया है।

अनिल बलूनी ने कहा है कि यह बजट भारत को विकसित अर्थव्यस्था बनाने वाला बजट तो है ही, साथ ही यह गरीबों, मध्यम वर्ग के लोगों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों के कल्याण की दिशा में भी एक ऐतिहासिक बजट है। उन्होंने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। बजट समावेशी विकास, वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढाँचे और निवेश, क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र के सप्तऋषि मंत्र पर आधारित है।

भाजपा सांसद ने कहा कि 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर टैक्स से जो छूट मिली है, वह ऐतिहासिक है। साथ ही, टैक्स स्लैब में बदलाव भी एक स्वागत योग्य कदम है। बजट में भारतीय रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है। पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की लॉन्चिंग और देश में 30 स्किल इंडिया सेंटर्स को बनाए जाने का निर्णय भी सराहनीय है। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को इस बजट से विशेष लाभ पहुंचा है। किसानों के लिए भी इस बजट में विशेष प्रावधान किये गए हैं जो उन्हें और सशक्त बनायेंगे। गरीब, मिडिल क्लास के सपने को पूरे करने वाला यह बजट विकसित भारत के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।

अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को एक साल के लिए और आगे बढ़ाने का निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है। गरीबों के पास भी अपना घर हो, इसके लिए बजट में विशेष प्रावधान किये गए हैं। बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह बजट सभी वर्ग के सपनों को पूरा करेगा। इस सर्वस्पर्शी एवं सर्व-समावेशी बजट के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here